DARD BHARI SHAYARI – दोस्तों ये आप के साथ कभी न कभी तो ये हुआ ही होगा की आप को कोई लड़की/लड़का पसंद आयी होगी अपने Class और Collages ( आज की लड़को को तो 4th, 8th ) में और वो आपकी पहली ही नज़र में आपकी Crash बन गयी होगी और जब आप, अपने Propose करने गए हो और हो सकता है की उसने माना कर दिया हो और कुछ एसे भी होते है जिनो उनकी crash Haa है भी कर दिया हो और वो उनके Love में पड़ गये हो | मगर बहुत ही जल्द उनको वो धोका भी दे देती है यकीं मनो बात इतनी आगे बढ़ने की बाद अगर आप को कोई छोड़ जाये तो जो दिल में दुख होता है,
दर्द भरी शायरी
वो physical Hurt से बहुत ज्यादा होता है | जो हमारे भाई है जो ये दुख से गुज़र चुके है हम उनकी Respect करते है इसीलिए हम उनके लिए आज लाये है DARD SHAYARI जिसमे हमने जो Quotes डाले है जिनसे आप जरूर Relate कर पाएगे और अगर आप के किसी दोस्त के साथ ये दुर्घटना हुइ है तो ये आर्टिकल उसे जरूर शेयर करे |
DARD SHAYARI
***
# हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे। #
***
# तुम पर बीतेगी तो तुम भी जान जाओगे मोहसिन,
कोई नज़र अंदाज़ करे तोह कितना दर्द होता है,
शीशा तो टूट कर अपनी कशिश बता देता है,
दर्द तो उस पत्थर का हैं जो टुटने के काबिल भी नही। #
***
# से सेब का वृक्ष जंगल के वृक्षों के बीच में,
वैसे ही मेरा प्रेमी जवानों के बीच में है,
मैं उसकी छाया में हर्षित होकर बैठ गई,
और उसका फल मुझे खाने में मीठा लगा। #
***
# कभी दर्द है तो दवा नहीं जो दवा मिली तो शिफा नहीं,
वो ज़ुल्म करते हैं इस तरह जैसे मेरा कोई खुदा नहीं। #
***
# अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊंगा,
एक रोज़ फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा | #
***
# हादसे इंसान के संग मसखरी करने लगे,
लफ्ज कागज पर उतर जादूगरी करने लगे,
कामयाबी जिसने पाई उनके घर बस गए,
जिनके दिल टूटे वो आशिक शायरी करने लगे। #
दर्द भरी शायरी
***
# कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आये हैं,
आते आते उसकी आँखों में पानी छोड़ आये हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बयां हो ही नहीं सकता,
दिल तो साथ ले आये धड़कन छोड़ आये है। #
***
# वो देता है दर्द बस हमी को क्या समझेगा वो,
इन आँखों की नमी को चाहने वालों की भीड़ से घिरा है जो,
हर वक़्त वो महसूस क्या करेगा बस एक हमारी कमी को। #
***
# चलते रहेंगे काफिले मेरे बाद भी यहाँ,
एक सितारा टूट जाने से फलक तनहा नहीं होता। #
***
# लहजे से उठ रहा था हर इक दर्द का धुआं,
चेहरा बता रहा था के कुछ गवां दिया। #
***
# बहोत दर्द छुपे हैं रात के हर पहलू में,
अच्छा हो के कुछ देर के लिए नींद आ जाये। #
***
# खुद भी वो हम से बिछड़ के अधूरा सा हो गया,
मुझ को भी इतने लोगों में तन्हा बना दिया। #
DARD BHARI SHAYARI
***
# जब राजा अपनी मेज के पास बैठा था,
मेरी जटामासी की सुगन्ध फैल रही थी। #
***
# देने आये हैं मेरे दर्द की कीमत मुझको,
इतने हम दर्द हैं न जाने क्यों लोग मेरे। #
***
# हम अजनबी थे जब तुम बातें खूब किया करते थे,
अब सना साईं है तो तुम हमको याद भी नहीं करते | #
***
# वो आज खूने-दिल से मेंहदी लगाये बैठे हैं,
सारे किस्से मेरे दिल से लगाये बैठे हैं,
ख़ामोशी में भी एक शोर है उनकी,
सुर्ख जोड़े में खुद को बेवा बनाये बैठे हैं। #
***
# आँसू गिरने की आहट नही होती,
दिल के टूटने की आवाज नहीं होती,
गर होता उन्हें एहसास दर्द का,
तो दर्द देने की उन्हें आदत न होती। #
***
# दर्द काफी है बेखुदी के लिए मौत काफी है,
ज़िन्दगी के लिए कौन मरता है किसी के लिए,
हम तो ज़िंदा है आपके लिए। #
***
# मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी। #
DARD BHARI SHAYARI IN HINDI
***
# बहुत अजीब सिलसिले है मोहब्बत इश्क,
मैं कोई वफ़ा के लिए रोया तो कोई वफ़ा कर के रोया | #
***
# लफ्ज़-ए-तसल्ली तो बस एक तकल्लुफ है,
जिसका दर्द उसका दर्द बाकी सब अफ़साने। #
शायरी दर्द
***
# कोई समझता नहीं मुझे इसका ग़म नहीं करता,
पर तेरे नजरंदाज करने पर मुस्कुरा देता हूँ,
मेरी हँसी में छुपे दर्द को महसूस कर के देख,
मैं तो हँस के यूँ ही खुद को सजा देता हूँ। #
***
# आँसू गिरने की आहट नही होती,
दिल के टूटने की आवाज नहीं होती,
गर होता उन्हें एहसास दर्द का,
तो दर्द देने की उन्हें आदत न होती। #
***
# दर्द काफी है बेखुदी के लिए मौत काफी है,
ज़िन्दगी के लिए कौन मरता है किसी के लिए,
हम तो ज़िंदा है आपके लिए। #
***
# न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से। #
***
# ज़रूरी तो नहीं ज़बान से कहे दिल की बात,
ज़बान एक और भी होती है इज़हार मोहब्बत की | #
***
# गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है। #
DARD SHAYARI IN HINDI
***
# वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है। #
***
# न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादों में उनकी,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके | #
***
# मुझको तो दर्द-ए-दिल का मज़ा याद आ गया,
तुम क्यों हुए उदास तुम्हें क्या याद आ गया,
कहने को जिंदगी थी बहुत मुख्तसर मगर,
कुछ यूँ बसर हुई कि खुदा याद आ गया। #
***
# मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे | #
***
# तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को इसलिए,
तुझसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया। #
दर्द शायरी लव
***
# रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है। #
***
# खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!! #
***
# पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह। #
***
# दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले | #
***
# तरस आता है इन मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है अब रोया नहीं जाता। #
दर्द भरी हिंदी शायरी
***
# तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर,
अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं। #
***
# सबसे ज्यादा दर्द तब होता है,
जब हम अपना दर्द किसी को बता नहीं पाते। #
***
# कितना मुश्किल है मोहब्बत की कहानी,
लिखना जैसे पानी से पानी पे पानी लिखना | #
***
# इल्जाम तो लगा दूं, कि कातिल भी तुम्ही हो,
मगर मासूम सा चेहरा है, यकीन कौन करेगा | #
***
# दर्द वही देते हैं जिन्हें आप अपने होने का हक देते हैं। वरना,
गैर तो हल्का सा धक्का लगने पर भी माफी मांग लिया करते हैं। #
DARD BHARI SHAYARI
***
# अभी मसरुफ हूँ काफी फुर्सत में सोचूंगा,
तुम्हे के तुझे याद रखने में क्या क्या भूले है हम | #
***
# कुछ बचा ही नहीं अब खोने को,
अश्क भी निकलते नहीं अब रोने को । #
***
# इधर उधर की बातों की, काबिलियत तो देखो,
दूर तलक जाती हैं, बिना किसी वजूद के | #
***
# वो बेवफा यूँ ही बदनाम हो गया हजारो,
चाहने वाले थे किस किस से प्यार करता | #
***
# मरहम लगा के हमनें देख ली बहुत,
लगता है कि ये जख्म अब इलज़ाम से ही भरेंगे | #
DARD BHARI SHAYARI IN HINDI
***
# नज्म लिखूं आज कोई यह वक़्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
छलक जाते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर,
लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है। #
***
# तेरी बातों का असर जो छाया है,
मेरे दिल पर यक़ीनन मुझे तड़पाएगा अब,
ये रात भर सोचा भूल जाऊंगा तुझे,
अब करूँगा ना याद मगर दर्द ही मिला मुझे तुझे भूल कर | #
***
# यह ग़ज़लों की दुनिया भी अजीब है,
यहाँ आँसुओं का भी जाम बनाया जाता है,
कह भी देते हैं अगर दर्द-ए-दिल की दास्तान,
फिर भी वाह-वाह ही पुकारा जाता है। #
***
# मर के किसी को किया इलज़ाम दे,
अपनी मौत का यहाँ सताने वाले भी,
अपने है और दफ़नाने वाले भी अपने है | #